ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज– जिला कांगड़ा की विधानसभा क्षेत्र जसवां–प्रागपुर में आज पूर्ण राज्यत्व दिवस 2026 का भव्य राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ध्वजारोहण करेंगे, जबकि परेड, मार्च पास्ट और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां समारोह की शोभा बढ़ाएंगी।

राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन प्रागपुर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के खेल मैदान में किया जाएगा, जो सुबह 11 बजे से आरंभ होगा। कार्यक्रम में विभिन्न टुकड़ियों द्वारा परेड प्रस्तुत की जाएगी, वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से हिमाचल की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को दर्शाया जाएगा।
समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए एसडीएम कुलवंत सिंह पोटन ने खेल मैदान का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने मंच सजावट, ध्वजारोहण स्थल, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई तथा प्रतिभागियों व आम जनता के लिए आवश्यक सुविधाओं को समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
प्रशासन का कहना है कि पूर्ण राज्यत्व दिवस प्रदेश के लिए गौरव का दिन है और इसे भव्य, अनुशासित व सुचारू रूप से मनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।





