ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – कुनिहार क्षेत्र की धार्मिक एवं ऐतिहासिक धरोहर प्राचीन शिव तांडव गुफा में आगामी महाशिवरात्रि पर्व को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी कड़ी में महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रस्तावित धार्मिक कार्यक्रमों, विशेषकर शिव महापुराण कथा के आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जा रहा है।

यह बैठक सोमवार, 5 जनवरी 2026 को प्रातः 11 बजे प्राचीन शिव तांडव गुफा परिसर में आयोजित होगी। बैठक में शिव भक्तों, शम्भू परिवार के सदस्यों सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया है।

आयोजन समिति के अध्यक्ष राम रत्न तंवर व प्रचार सचिव मनु भारद्वाज ने बताया कि 15 फरवरी 2026 को महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों को भव्य, सुव्यवस्थित और श्रद्धामय रूप देने के उद्देश्य से यह बैठक रखी गई है। बैठक में शिव महापुराण कथा सहित अन्य आयोजनों की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान सजावट, श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था, पेयजल, स्वच्छता, सुरक्षा, पार्किंग, भंडारे तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। साथ ही आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर दायित्व भी सौंपे जाएंगे।

आयोजन समिति ने क्षेत्र के सभी शिव भक्तों, शम्भू परिवार के सदस्यों एवं धर्मप्रेमी नागरिकों से अपील की है कि वे बैठक में भाग लेकर अपने सुझाव दें और इस पावन आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करें। समिति का कहना है कि जनसहयोग से ही महाशिवरात्रि जैसे पवित्र पर्व को भव्य और यादगार रूप दिया जा सकता है।
बताया गया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव तांडव गुफा परिसर में होने वाले धार्मिक आयोजनों से क्षेत्र में आध्यात्मिक वातावरण सुदृढ़ होगा और श्रद्धालुओं को विशेष पुण्य लाभ प्राप्त होगा।




