लक्ष्य बीएड कॉलेज मंज्याट में फ्रेशर पार्टी ‘संगम’ का भव्य आयोजन

ब्यूरो ,दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमंडल अर्की के अंतर्गत लक्ष्य बीएड कॉलेज मंज्याट में नवागत प्रशिक्षुओं के स्वागत हेतु फ्रेशर पार्टी ‘संगम’ का भव्य एवं रंगारंग आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित, पूर्व प्रधानाचार्य एवं प्रख्यात हिंदी साहित्यकार डॉ. हेमराज कौशिक रहे।


मुख्य अतिथि के आगमन पर लक्ष्य शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रेम गुप्ता व निदेशक आकाश गुप्ता द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत डॉ. हेमराज कौशिक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।


अपने संबोधन में डॉ. हेमराज कौशिक ने कहा कि शिक्षक प्रशिक्षण केवल डिग्री प्राप्त करने की प्रक्रिया नहीं, बल्कि समाज निर्माण की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि एक आदर्श शिक्षक को ज्ञान के साथ-साथ संस्कार, नैतिकता और मानवीय मूल्यों का संवाहक भी होना चाहिए। उन्होंने प्रशिक्षुओं से अनुशासन, निरंतर अध्ययन और नवाचार को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं लक्ष्य शिक्षण संस्थान की प्रधानाचार्या विभा सिंह ने कहा कि ‘संगम’ कार्यक्रम का उद्देश्य नए और पुराने प्रशिक्षुओं के बीच आपसी सामंजस्य और आत्मीयता को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि संस्थान का लक्ष्य ऐसे शिक्षकों का निर्माण करना है जो समाज के लिए प्रेरणास्रोत बन सकें।


कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षुओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें समूह नृत्य, लोकनृत्य, एकल गीत, कवितापाठ और लघु नाटिका शामिल रहे। हिमाचली संस्कृति पर आधारित प्रस्तुतियों को दर्शकों ने खूब सराहा। इस अवसर पर हितेश को मिस्टर फ्रेशर, कविता को मिस फ्रेशर, मनन को मिस्टर पर्सनैलिटी तथा अर्चना को मिस पर्सनैलिटी चुना गया।
कार्यक्रम में लक्ष्य कॉन्वेंट स्कूल मंज्याट की प्रधानाचार्या डॉ. कुसुम गुप्ता, लक्ष्य पब्लिक स्कूल अर्की की प्रधानाचार्या वीना गुप्ता सहित कॉलेज के सभी शिक्षक, स्टाफ सदस्य एवं बड़ी संख्या में प्रशिक्षु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page