ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – अर्की विधानसभा क्षेत्र के अर्की मंडल में भारतीय जनता पार्टी द्वारा वीर बाल दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों के अद्वितीय बलिदान को स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करना रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व प्रार्थना के साथ हुई।

इस दौरान वक्ताओं ने गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों के साहस, त्याग और बलिदान को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। विशेष रूप से छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के अदम्य साहस को नमन किया गया, जिन्होंने अल्पायु में भी धर्म और सत्य की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया।

वक्ताओं ने कहा कि साहिबजादों का बलिदान केवल सिख समाज ही नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए गौरव का विषय है। उनके जीवन से युवाओं को साहस, धर्मनिष्ठा और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा लेनी चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने वीर बालकों को नमन करते हुए उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा, मंडल अध्यक्ष रीना भारद्वाज, मंडल महामंत्री यशपाल कश्यप, आशा परिहार, रूप राम शर्मा, सावित्री कश्यप, ग्राम पंचायत प्रधान किरण कौंडल, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता रघुवंशी, दलीप पाल, श्यामानंद शांडिल, पूर्व प्रधान जितेंद्र कुमार, आशा शर्मा, गीता देवी, भावना गुप्ता, गुरुचरण सिंह, दयाबंती सहित अनेक कार्यकर्ता व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रभक्ति भाव के साथ किया गया।





