
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 26-27 फरवरी को भारत और श्रीलंका के मध्य खेले जाने वाले टी-20 मैच के सफल आयोजन को लेकर एचपीसीए ने इंदरूनाग के दर हाजिरी लगाई। जहा एक और एचपीसीए मैच की तैयारियों में जुटी है। वहीं मैच में इस बार बारिश की बाधा न पड़े, इसकी कामना लेकर शनिवार को एचपीसीए पदाधिकारी धर्मशाला के पीठासीन देवता इंदू्रनाग के दरबार पहुंचे थे। एचपीसीए पदाधिकारियों ने मंदिर में हवन व पूजा अर्चना करके मैच के दौरान बारिश की बाधा न पड़े, इसके लिए इंदू्रनाग देवता का आशीर्वाद लिया। इससे पहले धर्मशाला स्टेडियम में 2 अंतरराष्ट्रीय मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं। यही वजह है कि एचपीसीए इस बार के मैच में कोई विघ्र न पड़े, इसके लिए हर संभव कदम उठा रही है। गौरतलब है कि इंदू्रनाग को क्षेत्र का पीठासीन देवता और बारिश का देवता माना जाता है। धर्मशाला में किसी भी बड़े आयोजन से पहले अधिकारी इंदू्रनाग देवता की शरण में जाना नहीं भूलते। धर्मशाला में आयोजित इन्वेस्टर मीट के दौरान भी अधिकारियों ने इंदू्रनाग देवता के मंदिर में पूजा अर्चना की थी। इसके अतिरिक्त अच्छी फसल की मन्नत के लिए भी लोग इंदू्रनाग देवता की पूजा करते हैं।
देवता बोले, हम भी आएंगे मैच देखने
पूजा अर्चना के बाद इंदू्रनाग देवता के गुरों द्वारा खेल पात्र डाला गया। खेल पात्र के दौरान कहा गया कि एचपीसीए पदाधिकारी मैचों के लिए ही मंदिर न आएं, बल्कि अन्य दिनों में भी आते रहें। देवता ने यह भी कहा कि भंडारा जरूरी नहीं होता, दिल से मंदिर आया करें।
गुरों के माध्यम से जहां देवता ने मैचों के दौरान सब ठीक होने की बात कही, वहीं खुद भी मैच देखने आने की बात कही। इस पर एचपीसीए पदाधिकारियों ने कहा कि आप भी आएं, लेकिन बिना बारिश आएं, जिससे मैच का आयोजन सफल रहे।
मिलता रहा है आशीर्वाद : संजय शर्मा
एचपीसीए के निदेशक संजय शर्मा ने कहा कि धर्मशाला में 26-27 फरवरी को खेले जाने वाले भारत-श्रीलंका मैच का सफल आयोजन हो, इसी कामना से बाबा इंदू्रनाग देवता की विधिवत रूप से पूजा अर्चना की गई है। हवन के साथ कन्या पूजन किया गया। पूर्व में भी इंदू्रनाग देवता का आशीर्वाद एचपीसीए को मिलता रहा है, इस बार भी बाबा का आशीर्वाद मिलेगा और मैच का सफल आयोजन होगा।
