ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़ – उपमंडल अर्की के शालाघाट स्थित अर्जुन खेल मैदान कोटली में अर्की कल्याण संस्था के तत्वाधान में “खेल खिलाओ–नशा भगाओ” थीम पर आधारित बाघल कप क्रिकेट प्रतियोगिता के द्वितीय संस्करण पांचवे दिन आज सेवानिवृत डीएसपी रमा कुमारी मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रही।

उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर खेल, अनुशासन और सकारात्मक जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया। इस मौके पर रमा कुमारी ने युवाओं को नशे के खात्मे के लिए खिलाडियों को शपथ दिलाई। रमा कुमारी समोग़ पंचायत से संबंध रखती है।

अर्की कल्याण संस्था के संयोजक सुरेंद्र ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत करने के बाद अपने सम्बोधन में कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाकर उन्हें खेलों से जोड़ना है, जिससे उनका मानसिक और शारीरिक विकास सुनिश्चित हो सके। इस दौरान समाजसेवक परमिंदर ठाकुर, जगदीश ठाकुर, सुरजीत, नरेश ठाकुर, हरीश व नीरज ठाकुर सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में आज मांगू और बलेरा इलेवन टीम ने अपने अपने मैच जीत कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया।





