ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- हिमाचल राज्य सहकारी बैंक धामी (16 मील) में नाबार्ड के सौजन्य से वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर के दौरान शाखा प्रबंधक ने लोगों को बैंक द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

शाखा प्रबंधक ने विद्यार्थियों के लिए “सपनों का संचय” योजना, विभिन्न वित्तीय सहायता योजनाओं के लाभ, तथा बैंक में उपलब्ध ऋण सुविधाओं-जैसे सशक्त महिला ऋण योजना, कृषि ऋण योजना, भारत भ्रमण ऋण योजना, किसान ऋण कार्ड योजना आदि की जानकारी प्रदान की।
शिविर में लोगों को यह भी जागरूक किया गया कि वे किसी भी परिस्थिति में एकमुश्त संख्यांक, गुप्त कोड, गुप्त शब्द, पहचान संख्या अथवा पास अंक किसी के साथ साझा न करें, ताकि वित्तीय धोखाधड़ी से बचा जा सके।

कार्यक्रम के दौरान लोगों को त्वरित भुगतान सुविधा का सुरक्षित रूप से उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। स्थानीय लोगों ने शिविर में रुचि दिखाते हुए योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की।



