ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(कुल्लू) जाको राखे साइंया मार सके न कोय यह कहावत शुक्रवार शाम उस समय सच साबित हुई जब कुल्लू जिला की सैंज घाटी में रैला नामक स्थान के समीप एचआरटीसी की बस अचानक से अनियंत्रित होकर हवा में लटक गई। इससे मौके पर गहरी खाई होने के कारण बस में बैठी सवारियों की जान हलक में आ गई। जानकारी के अनुसार हादसे के समय बस में लगभग 20 यात्री सवार थे, जिन्हें बस के भीतर से सुरक्षित बाहर निकाला गया है। हादसा उस समय हुआ, जब एचआरटीसी की 28 सीटर बस कुल्लू से रैला के लिए जा रही थी। वहीं रैला के समीप अचानक बस चालक को चक्कर आ गया। जिस कारण उसने बस से नियंत्रण खो दिया और बस सड़क से बाहर उतर कर पहाड़ी में पर लटक गई। वहीं अगर बस यहां से खाई में जा गिरती तो हादसा बड़ा रूप धारण कर लेता, लेकिन बस के पहाड़ी में लटक जाने से सभी यात्री सुरक्षित बच गए हैं। हादसे के बाद मौके पर पुलिस और निगम के अधिकारी पहुंच गए हैं और मामले की जांच जारी है।