ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- पुलिस थाना परवाणू ने गत 21 नवंबर को गांव कोटबेजा निवासी कुलवीर सिंह की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है।

शिकायत में कुलवीर सिंह ने बताया कि 20 नवंबर को सुबह अपने भाई की मोटरसाइकिल को निजी कार्य के लिए परवाणू लाया था और इसे ईएसआई अस्पताल परवाणू गेट के पास खड़ा किया था। साक्षात्कार देने के बाद जब वह मोटरसाइकिल लेने लौटे, तो वह वहां नहीं मिली। आसपास खोजने पर भी मोटरसाइकिल नहीं मिली। चोरी की कीमत लगभग 1,00,000 रुपये बताई गई है।

पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया। इसके आधार पर 21 नवंबर को आरोपी अमनदीप सिंह, पुत्र भुपिंद्र सिंह, निवासी खेड सीताराम, कालका, जिला पंचकुला (हरियाणा), उम्र 24 वर्ष, को गिरफ्तार किया गया। चोरी हुई मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया गया।

एसपी सोलन में मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी को 22 नवंबर को न्यायालय में पेश किया गया और आरोपी का पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है और मामले में जांच जारी है।

