ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- थाना सदर सोलन पुलिस ने नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनकी कार से 4.36 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 13/14 नवंबर की रात्रि को थाना सदर की पुलिस टीम गश्त और नाकाबंदी पर तैनात थी। इसी बीच टीम को सूचना मिली कि शामती बाईपास के पास सड़क किनारे एक अल्टोज़ कार संदिग्ध अवस्था में खड़ी है, जिसमें दो युवक बैठे हुए हैं और उनके पास नशा होने की आशंका है। सूचना मिलते ही पुलिस दल तुरंत मौके पर पहुंचा और वाहन की तलाशी ली।तलाशी के दौरान कार में बैठे दोनों युवकों पवन कुमार निवासी वृंदावन कॉलोनी लोअर सेरी, डाकघर गलानग, तहसील एवं जिला सोलन
और राकेश शर्मा उर्फ गजनी , निवासी गांव मणांजी, डाकघर शामती, तहसील एवं जिला सोलन के पास से कुल 4.36 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मादक द्रव्य एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज किया है। बरामद कार को भी कब्जे में ले लिया गया है।
पहले भी रहे आरोपी नशे के मामलों में संलिप्त
जांच में यह भी सामने आया कि राकेश शर्मा उर्फ गजनी पूर्व से ही नशा तस्करी में शामिल रहा है। उसके विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तीन मामले दर्ज हैं—दो थाना सदर सोलन में और एक लालडू, जिला मोहाली (पंजाब) में। इन मामलों में उससे 37.42 ग्राम हेरोइन और 6.25 ग्राम चरस बरामद की जा चुकी है।
दूसरे आरोपी पवन कुमार के विरुद्ध भी थाना चंडीमंदिर (हरियाणा) में दंगा एवं वाहन दुर्घटना का एक मामला दर्ज पाया गया है।
पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों से पूछताछ जारी है और नशा आपूर्ति नेटवर्क तक पहुंचने के लिए जांच तेज कर दी गई है।




