ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमण्डल अर्की की ग्राम पंचायत पलोग के मांजू गांव में दो दिवसीय मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ पूजा कला मंच बाड़ीधार (सरयांज) के आकर्षक प्रस्तुतियों के साथ हुआ। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की ओर से कलाकारों ने गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को मनोरंजन के साथ सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया।

प्रथम सांस्कृतिक संध्या के मुख्यातिथि नया सवेरा जनकल्याण समिति अर्की के अध्यक्ष अधिवक्ता भीम सिंह ठाकुर ने कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति दर्ज कराई। मेला कमेटी अध्यक्ष वेद प्रकाश चौहान और पंचायत प्रधान नरेंद्र कुमार ने उन्हें शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

अपने संबोधन में ठाकुर ने कहा कि मांजू का यह प्राचीन मेला हमारी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और आपसी भाईचारे का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा लगभग 61 वर्षों से इस मेले का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है, जो पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। उन्होंने युवाओं से नशे के खिलाफ मुहिम में सक्रिय होने और खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने का आह्वान किया। ठाकुर ने आश्वस्त किया कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों को समर्थन देने के लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगे।

इस दौरान पंचायत प्रधान नरेंद्र कुमार, ब्लॉक समिति सदस्य सुनीता रघुवंशी, पूर्व पंचायत प्रधान योगेश चौहान, मेला कमेटी अध्यक्ष वेद प्रकाश चौहान, सुशील पाठक, पुरषोत्तम शर्मा,नंदलाल शर्मा,चन्द्र प्रकाश चौहान,रमेश भार्गव,प्रेमलाल,राजेन्द्र शर्मा, अधिवक्ता राकेश शर्मा, रोहांज–जलाना के उपप्रधान जोगिंदर सिंह कौशल, सेवानिवृत्त प्राध्यापक ओम प्रकाश चौहान, धर्म सिंह चौहान, नंदलाल शर्मा, भूपाल सिंह छेत्री, जितेंद्र शर्मा, गोपाल स्वरूप, उदय सिंह, लक्ष्मण वर्मा, जुगल शर्मा, मनोज शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।




