ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- कुनिहार विकास सभा ने जिला सोलन के सीएमओ व बीएमओ से आग्रह किया है कि सिविल अस्पताल कुनिहार में तैनात वरिष्ठ चिकित्सक और प्रभारी डॉक्टर चक्रवर्ती की रात्रि ड्यूटी तत्काल प्रभाव से बंद की जाए। विकास सभा का कहना है कि डॉक्टर चक्रवर्ती एकमात्र सीनियर डॉक्टर हैं, जो न केवल कुनिहार की तीनों पंचायतों, बल्कि आसपास के कई गांवों के मरीजों को भी चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रही हैं।

विकास सभा के प्रधान धनीराम तनवर, पदाधिकारी गोपाल पंवर, दीप राम ठाकुर, ज्ञान ठाकुर, जगदीश ठाकुर, बलवीर चौधरी, भागमल तंवर, बाबूराम तंवर, संतराम, नागेंद्र ठाकुर, सनी राघव, ओम प्रकाश ठाकुर और मोहन सिंह चौधरी सहित पूरी कार्यकारिणी ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि डॉक्टर चक्रवर्ती की नाइट ड्यूटी लगाना अनुचित है।

सभा ने कहा कि डॉक्टर चक्रवर्ती की दिन की उपस्थिति में सैकड़ों मरीजों को लाभ मिलता है, लेकिन जब उनकी रात्रि ड्यूटी लगाई जाती है तो दिन के समय अस्पताल में उनकी अनुपस्थिति से मरीजों को असुविधा होती है। विकास सभा ने यह भी आरोप लगाया कि पिछले कई वर्षों से एमडी मेडिसिन डॉक्टर की नियुक्ति की मांग बार-बार उठाने के बावजूद सरकार ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया।

प्रधान धनीराम तनवर ने बताया कि पूर्व में भी इसी प्रकार की मांग तत्कालीन अधिकारियों के समक्ष रखी गई थी, जिन पर सकारात्मक आदेश दिए गए थे। अब पुनः विकास सभा ने सीएमओ और डीएमओ से निवेदन किया है कि जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर चक्रवर्ती की रात्रि ड्यूटी समाप्त की जाए और उन्हें दिन के समय ही सेवाएं देने का अवसर दिया जाए।

सभा ने उम्मीद जताई कि अधिकारियों द्वारा शीघ्र कार्रवाई कर जनता को इस संबंध में अवगत कराया जाएगा, ताकि लोगों में सकारात्मक संदेश पहुंचे।


