ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमंडल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय प्राईमरी स्कूल के केंद्राध्यक्ष नरेश शर्मा रहे।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी कामेश्वर वर्मा तथा स्कूल स्टाफ के सभी सदस्य मौजूद रहे। शिविर का शुभारंभ स्वयंसेवकों को सात दिनों की गतिविधियों की जानकारी देकर किया गया।

प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने स्वयंसेवकों को शिविर के उद्देश्य और समाजसेवा के महत्व के बारे में बताया, वहीं कार्यक्रम अधिकारी कामेश्वर वर्मा ने सात दिनों के दौरान आयोजित की जाने वाली विभिन्न सामाजिक, शैक्षिक एवं स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी साझा की।

यह शिविर 31 अक्टूबर 2025 तक चलेगा, जिसमें स्वयंसेवक सामुदायिक कार्यों में भाग लेकर समाज में जागरूकता फैलाने का संदेश देंगे।




