ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमंडल मुख्यालय स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) अर्की में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का सात दिवसीय विशेष शिविर आरंभ हुआ। शिविर के शुभारंभ कार्यक्रम में समाजसेवी और अधिवक्ता भीम सिंह ठाकुर मुख्यातिथि रहे।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उन्हें एनएसएस कैप और स्मृति चिन्ह भेंट किया। उन्होंने बताया कि इस सात दिवसीय शिविर के दौरान छात्र विभिन्न सामाजिक, स्वच्छता और जनजागरूकता से जुड़ी गतिविधियों में भाग लेंगे, जिससे उनमें सेवा भावना और अनुशासन की भावना विकसित होगी।

मुख्य अतिथि भीम सिंह ठाकुर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे शिविर युवाओं में अनुशासन, सद्भावना और आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं। उन्होंने एनएसएस स्वयंसेवकों से नशे से दूर रहने का आह्वान किया और कहा कि विद्यार्थी जीवन में गुरुजनों और माता-पिता की आज्ञा का पालन करना ही सबसे बड़ा कर्तव्य है। उन्होंने शिविर की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

राजकुमार गौतम ने बताया कि यह शिविर 30 अक्टूबर तक चलेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी लालचंद ठाकुर, मुकेश कुमार, शारीरिक शिक्षक रमेश कुमार सहित अन्य शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।



