ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- जिला सोलन में बघाट बैंक का लोन न चुकाने के मामले में 71 वर्षीय व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोर्ट ऑफ कलेक्टर-कम-असिस्टेंट रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव सोसायटीज सोलन द्वारा रविन्द्र नाथ, निवासी गांव व डाकघर बीशा, तहसील कंडाघाट, जिला सोलन के खिलाफ 17 अक्तूबर 2025 को धारा 75(ए) भूमि राजस्व अधिनियम 1954 के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।

रविंदर नाथ ने बघाट बैंक सोलन से व्यापारिक उद्देश्य के लिए ऋण लिया था, परंतु निर्धारित समय सीमा में वह ऋण राशि वापस नहीं कर सका। इसके चलते बैंक ने उसे डिफॉल्टर घोषित कर दिया। ब्याज सहित उसकी कुल देनदारी ₹3,49,26,957 रुपये हो गई है।
कोर्ट द्वारा कई बार नोटिस जारी किए जाने के बावजूद आरोपी पेश नहीं हुआ, जिसके बाद गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। वारंट की अनुपालना करते हुए पुलिस थाना कंडाघाट की टीम ने 24 अक्तूबर 2025 को रविंदर नाथ को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं सोलन की अदालत में पेश किया जा रहा है, जहां मामले की आगे की कार्रवाई की जाएगी।

