ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज : जीवन की कठिनाइयों के बीच संघर्ष और हौसले की मिसाल पेश करते हुए पालमपुर के वालिया परिवार ने समाज में एक प्रेरक उदाहरण स्थापित किया है। वर्ष 2013 में पति के निधन के बाद परिवार की जिम्मेदारी मां ने अकेले संभाली और सिलाई का कार्य कर बच्चों का पालन-पोषण व शिक्षा सुनिश्चित की।

उनके अथक परिश्रम का परिणाम यह रहा कि वर्ष 2018 में बड़ी बेटी साक्षी वालिया पुलिस कांस्टेबल बनीं। इसके बाद 2021 में छोटी बेटी दीपिका वालिया ने भी पुलिस विभाग में भर्ती होकर परिवार का नाम रोशन किया। अब हाल ही में घोषित भर्ती परिणाम में बेटे गौरव वालिया ने भी सफलता प्राप्त कर पुलिस विभाग में स्थान पाया है।

तीनों भाई-बहन अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां के संघर्ष और समर्पण को देते हैं। उनका कहना है कि मां ने कभी हिम्मत नहीं हारी और हर परिस्थिति में उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
इस परिवार की कहानी आज अनेक लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है।




