ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- आंगनवाड़ी केन्द्र गाँव सुसाए में एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन बी.एम.ओ. अर्की डॉ. मुक्ता रस्तोगी के मार्गदर्शन में किया गया।इस अवसर पर डॉक्टर विजय कुमार शांडिल द्वारा महिलाओं एवं पुरुषों को स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई।

एनीमिया, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज़ एवं स्तन कैंसर के बारे में जानकारी दी गई।पोषण और खानपान पर बल देते हुए बताया गया कि फास्ट फूड एवं पैक्ड फूड से परहेज़ करना चाहिए। रेबीज़ के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कुत्ता, बिल्ली या अन्य जानवर काट ले तो घाव को तुरंत 20 मिनट तक साबुन और स्वच्छ पानी से धोएं। घाव पर हल्दी, मिर्च, तेल, मिट्टी या राख बिल्कुल न लगाएँ। काटने के तुरंत बाद नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र/अस्पताल में जाकर एंटी-रेबीज़ इंजेक्शन (टीका) लगवाएँ। रेबीज़ एक गंभीर बीमारी है, जिसका इलाज केवल समय पर टीकाकरण से ही संभव है। इस अवसर पर सी.एच.ओ.ऋषु सहगल सहित शिविर में आशा कार्यकर्ता – हेमा, ममता और पूनम ने भी भाग लिया




