ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत धुन्दन के पठियार गांव में महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम बीएमओ अर्की डॉ. मुक्ता रस्तोगी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

इस दौरान एचआईवी काउंसलिंग एवं टेस्टिंग सेवाओं के काउंसलर डॉ. विजय कुमार शांडिल ने स्तनपान, एनीमिया, ब्लड प्रेशर, नेत्र देखभाल, पोषण, टीबी एवं एचआईवी/एड्स पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक दिन की खांसी भी टीबी का लक्षण हो सकती है, इसलिए समय पर जांच कराना जरूरी है। साथ ही एचआईवी जांच के महत्व पर भी प्रकाश डाला और बताया कि समय पर जांच और उपचार से सामान्य जीवन व्यतीत किया जा सकता है।

शिविर में लगभग 60 महिलाओं ने भाग लिया। इस दौरान महिलाओं का बीपी चेक करने का कार्य भावना शर्मा (सीएचओ, हनुमान बडोग) ने किया। सहयोगी टीम में आशा वर्कर कृष्णा व शर्मिला, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उर्मिला व कपिल और हेल्पर कांता ठाकुर शामिल रहीं।
अभियान का उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है ताकि स्वस्थ नारी से सशक्त परिवार और समाज का निर्माण हो सके।





