ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- कुनिहार विकास सभा ने तीनों पंचायतों को नगर पंचायत बनाने के प्रशासनिक आदेश के खिलाफ सख्त विरोध जताया है। सभा की अध्यक्षता प्रधान धनीराम ने की, जिसमें सभी सदस्य गोपाल पंवर, ज्ञान ठाकुर, दीप राम ठाकुर, बलबीर चौधरी, मोहन सिंह चौधरी, जगदीश ठाकुर, प्रेम राज चौधरी, बाबूराम तंवर, अनिल वर्मा, भागमल तंवर, देवी राम मेहता, संतराम, नागेंद्र ठाकुर, हेमराज, सजय राघव, ओम प्रकाश ठाकुर, धर्म सिंह व राजेश तनवर उपस्थित थे।

सभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि कुनिहार की तीनों पंचायतें – कुनिहार, कोठी और हाटकोट – ग्रामीण इलाकों में आने के कारण नगर पंचायत बनाने का आदेश उचित नहीं है। ग्रामीण लोग मुख्य रूप से खेती-बाड़ी और पशुपालन पर निर्भर हैं और इन क्षेत्रों में नगर पंचायत का निर्माण जनता के हित में नहीं माना जा रहा।

सभा ने प्रशासन से अपील की है कि जब तक उच्च न्यायालय में दायर याचिका पर निर्णय नहीं आता, तब तक नगर पंचायत के कामकाज को रोका जाए। धनीराम ने कहा कि प्रशासन को माननीय न्यायालय के आदेश का इंतजार करना चाहिए और उसके अनुसार ही आगे की कार्रवाई करनी चाहिए।

धनीराम तनवर, प्रधान, कुनिहार विकास सभा ने इस प्रस्ताव को पंचायती राज मंत्री, उपायुक्त सोलन और उपमंडल अधिकारी अर्की को भेजकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।



