दैनिक हिमाचल न्यूज ब्यूरो- उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत कुंहर के गांव बजोट में हालिया भारी बारिश ने एक गरीब परिवार का आशियाना उजाड़ दिया है। अनुसूचित जाति एवं बीपीएल श्रेणी से संबंध रखने वाली कमला देवी पत्नी स्व. लेख राम का मकान बरसात से बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

लगातार बारिश के कारण उनके रिहायशी मकान, रसोई घर और शौचालय में गहरी दरारें पड़ गई हैं, जबकि गौशाला पूरी तरह ढह चुकी है। मजबूरीवश परिवार अब तिरपाल लगाकर अपने आशियाने को बचाने की कोशिश कर रहा है।

ग्राम पंचायत कुंहर के उपप्रधान विनोद ठाकुर ने कहा कि इस परिवार की स्थिति बेहद दयनीय है और प्रशासन को तत्काल राहत प्रदान करनी चाहिए।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते मदद न मिली तो इस परिवार के पास सिर ढकने को सुरक्षित छत भी नहीं बचेगी।

कमला देवी और उनके परिजनों ने सरकार और प्रशासन से राहत एवं आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। साथ ही समाज के सक्षम लोगों से भी निवेदन किया है कि इस आपदा की घड़ी में सहयोग का हाथ बढ़ाएँ, ताकि परिवार को संबल मिल सके और उनका जीवन फिर से पटरी पर लौट सके।



