दैनिक हिमाचल न्यूज ब्यूरो- जिला पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन की जिला संघर्ष समिति द्वारा उपमंडल कसौली की ग्राम पंचायत कुठाड़ के बनलगी स्थित श्री मंगलामाता मंदिर परिसर में 3 सितम्बर को प्रस्तावित विशाल जनसभा भारी बारिश और मौसम की चेतावनी के चलते स्थगित कर दी गई थी।

जिला मीडिया प्रभारी डीडी कश्यप ने बताया कि अब यह जनसभा 15 सितम्बर 2025 (सोमवार) प्रातः 11 बजे पूर्व निर्धारित स्थान श्री मंगलामाता मंदिर परिसर, बनलगी (कुठाड़) में आयोजित की जाएगी।

गौरतलब है कि जिला संघर्ष समिति ने सरकार को 25 जुलाई 2025 को अपनी पाँच सूत्रीय मांगों के संबंध में नोटिस दिया था तथा 25 दिन का समय दिया था। लेकिन इस अवधि के दौरान सरकार की ओर से कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया। इसी मुद्दे को लेकर यह जनसभा आयोजित की जा रही है।

जिला संघर्ष समिति के अध्यक्ष के.डी. शमी और महासचिव जगदीश पंवर ने संयुक्त बयान में जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों, जिला की विभिन्न यूनियनों के प्रमुखों तथा संबंधित सभी संगठनों से अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर जनसभा को सफल बनाने की अपील की है।

इसके अलावा समिति के उपाध्यक्ष तथा पुलिस कल्याण समिति के मुख्य सलाहकार धनीराम तनवर से भी आग्रह किया गया है कि वे अपने पुलिस कार्यकारिणी दल सहित 15 सितम्बर को इस जनसभा में शामिल हों।



