दैनिक हिमाचल न्यूज ब्यूरो- अर्की उपमंडल के धारठ गांव निवासी नन्द लाल वर्मा का पुश्तैनी घर हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा के कारण पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घर के ढह जाने से परिवार को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा, लेकिन राहत की बात यह रही कि परिवारजन उस समय अपने बच्चों के पास रहने के कारण सुरक्षित रहे।

घटना के दौरान घर में कोई मौजूद न होने से जनहानि नहीं हुई। घर के मलबे से सामान निकालने का कार्य स्थानीय ग्रामीणों की मदद से किया जा रहा है। परिवार ने बताया कि यह मकान पीढ़ियों से उनका पैतृक निवास रहा है, लेकिन अब पूरी तरह से रहने लायक नहीं बचा।

नुकसान पर दुख जताते हुए नन्द लाल वर्मा और उनके परिवार ने कहा कि वे बाड़ा देव और जलपा माता के आभारी हैं, जिनकी कृपा से किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ।

ग्रामीणों ने भी इस कठिन समय में परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की और हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
प्रशासन को घटना की सूचना दे दी गई है और प्रभावित परिवार को शीघ्र ही राहत व मुआवज़ा प्रदान करने की उम्मीद जताई जा रही है।




