दैनिक हिमाचल न्यूज ब्यूरो- शिमला जिला के खंड शिमला-4 की अंडर-14 बॉयज खेलकूद प्रतियोगिता 31 अगस्त से 3 सितंबर 2025 तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर क्योंथल में सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता में खंड के 32 विद्यालयों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ स्थानीय पंचायत प्रधान संजय ठाकुर ने किया। उन्होंने कहा कि खेलों से विद्यार्थियों का शारीरिक, बौद्धिक और मानसिक विकास होता है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य उमा तनवर, सभी अध्यापक गण तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।

बारिश से बाधित प्रतियोगिता को खेल प्रभारियों ने अपनी दक्षता और सूझबूझ से विभागीय दिशानिर्देशानुसार सफलतापूर्वक सम्पन्न किया। प्रतियोगिता में 28 सरकारी और 4 गैर-सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

बैडमिंटन में स्थानीय विद्यालय ने लगातार दूसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की। इसमें विद्यार्थियों विशाल, प्रांशुल और अंश ने समरहिल के खिलाड़ियों को सीधे सेटों में हराया। कबड्डी में बालुगंज की टीम ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि संजौली दूसरे स्थान पर रही।

शतरंज में बनूटी ने प्रथम और छोटा शिमला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रेस्लिंग की विभिन्न श्रेणियों में छोटा शिमला, अनाडेल, खलग और कोहबाग के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ग्रुप सांग में पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टूटू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कोहबाग द्वितीय स्थान पर रहा। एकल गान में भी टूटू ने पहला स्थान हासिल किया। योग में छोटा शिमला पहले, संजौली दूसरे और बमोत तीसरे स्थान पर रहा। फॉक डांस में पब्लिक स्कूल टूटीकंडी प्रथम और कोहबाग द्वितीय रहा। नाटक एकांकी में पब्लिक स्कूल टूटीकंडी प्रथम और कोहबाग द्वितीय स्थान पर रहा।

समापन समारोह में विद्यालय की प्रधानाचार्य उमा तनवर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मंच संचालन हिंदी प्रवक्ता यशवंत शर्मा ने किया और आभार प्रदर्शन इतिहास प्रवक्ता नीमचंद ठाकुर ने किया। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए स्कूल प्रबंधन समिति, खेल प्रभारियों, अध्यापकों और विद्यार्थियों को विशेष बधाई दी।

