दैनिक हिमाचल न्यूज ब्यूरो-उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में आज शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार मेगा अभिभावक-शिक्षक मिलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार ठाकुर ने की।

सर्वप्रथम कार्यवाहक प्रधानाचार्य अमर सिंह वर्मा ने सभी अभिभावकों का स्वागत व अभिनंदन किया। इस अवसर पर अभ्यास हिमाचल, अपार आईडी एवं शिक्षा संवाद जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।

प्रवक्ता जीव विज्ञान नीलम शर्मा, स्नातक विज्ञान डॉ. अनीता, रुचि गुप्ता तथा कला स्नातक सुदेश ने उपस्थित अभिभावकों को स्विफ्ट चैट पंजीकरण, अभ्यास हिमाचल और अपार आईडी के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार ठाकुर ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे घर पर बच्चों को सभी विषयों का नियमित अभ्यास करवाएं।

इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य प्रेम भगत, कृष्ण लाल, मेहर सिंह, लता देवी, विमला देवी, सरिता, मंजू, दीपिका सहित अभिभावकगण और विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।


