दैनिक हिमाचल न्यूज ब्यूरो-उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय उच्च पाठशाला लड़ोग में शनिवार को मेगा-पीटीएम तथा स्कूल शिक्षा संवाद कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय के मीडिया प्रभारी भूपेंद्र शास्त्री ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत 30 अगस्त को पूरे हिमाचल में इस विशेष अभिभावक-शिक्षक मिलन का आयोजन हुआ।

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों के लिए ‘अभ्यास-हिमाचल’ नामक बॉट लांच किया गया। इसके माध्यम से विद्यार्थी प्रति सप्ताह हिन्दी, अंग्रेजी व गणित विषयों में क्विज प्रश्न प्राप्त करेंगे, जिससे उनकी सीखने की क्षमता और भी मजबूत होगी। कार्यक्रम को विद्यालय में स्मार्ट पैनल के माध्यम से अभिभावकों को प्रदर्शित किया गया। साथ ही स्विफ्ट चैट पर सभी अभिभावकों का पंजीकरण उनके बच्चों के नाम से किया गया।

विद्यालय में आयोजित शिक्षा संवाद के दौरान विद्यार्थियों का एफ ए(III) एवं टर्म (I) आधारित उपलब्धि स्तर अभिभावकों के साथ साझा किया गया। इसके अतिरिक्त अपार-आईडी के महत्व और उसके उपयोग के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि विद्यालय में 99 प्रतिशत विद्यार्थियों की अपार-आईडी पहले ही बन चुकी है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की मुख्याध्यापिका मनोरमा कुमारी चड्ढा ने की। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्षा बंती तनवर, अन्य सदस्यगण, बड़ी संख्या में अभिभावक तथा विद्यालय परिवार के सभी अध्यापक मौजूद रहे।




