दैनिक हिमाचल न्यूज ब्यूरो – जिला बिलासपुर के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोआ में शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और खेलों का आनंद उठाया।

विद्यालय में शारीरिक शिक्षक का पद रिक्त होने के बावजूद हिंदी प्रवक्ता राजेश कुमार, अर्थशास्त्र विषय के अजय कुमार, जोगिंदर सिंह तथा राजपाल ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए खेल गतिविधियों को सफलतापूर्वक संपन्न करवाया।

इस मौके पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य अमित कुमार ने कहा कि खेल केवल पदक जीतने का माध्यम नहीं, बल्कि यह अनुशासन, टीम भावना और कभी हार न मानने की प्रवृत्ति को विकसित करते हैं। उन्होंने कहा कि खेल जीवन में संतुलन और समाज में समरसता लाते हैं।
विद्यालय परिवार ने इस अवसर को आपसी भाईचारे और खेल भावना के साथ मनाया। दिनभर चली प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में नई ऊर्जा और जागरूकता का संचार हुआ।
✍️ रिपोर्ट : ललित औजला, श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र


