ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – विद्युत उपमण्डल अर्की के अधीन 11 के.वी. एच. टी. लाइन के रखरखाव कार्य के चलते विभिन्न क्षेत्रों में निर्धारित तिथियों को बिजली आपूर्ति सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बाधित रहेगी।

12 अगस्त को 11 के.वी. रेहूटा फीडर के अंतर्गत आने वाले गाँव दीदू, शेरपूर, बपड़ोण, बाँवा व इसके आसपास के क्षेत्र बछयाली, बणिया देवी, मोहल। 13 अगस्त को 11 के.वी. फीडर डुमेहर के अंतर्गत आने वाले सरोन, डी. सी. एम. स्कूल,चथड़याणा में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमण्डल के सहायक अभियन्ता ई० नीरज कुमार कतना ने दी।

