ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- हिमाचल प्रदेश पेंशनर फेडरेशन खंड अर्की की मासिक बैठक सामुदायिक भवन अर्की में खंड प्रधान मदन लाल गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक की जानकारी देते हुए खंड प्रेस सचिव रोशन लाल वर्मा ने बताया कि बैठक की शुरुआत रत्न चंद अरोड़ा और डॉक्टर कामेश्वर गुप्ता के भाई राजीव गुप्ता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए की गई।

जिला प्रधान जयानंद शर्मा ने बैठक में सभी पेंशनरों की समस्याओं पर चर्चा की और उनके समाधान हेतु आश्वासन दिया। उन्होंने सरकार से मांग की कि 70 और 75 वर्ष की आयु वाले पेंशनरों को दिया जाने वाला लंबित महंगाई भत्ता शीघ्र स्पष्ट किया जाए कि कितना बकाया है। इसके साथ ही 13 प्रतिशत महंगाई भत्ते का जल्द भुगतान और वर्षों से लंबित चिकित्साभत्ते के बिलों को भी शीघ्र जारी करने की मांग की गई।


बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अगली विशेष बैठक 8 सितंबर 2025 को होगी, जिसमें यूनियन को-ऑपरेटिव बैंक अर्की के वरिष्ठ प्रबंधक और अर्की के कोषाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इस बैठक में पेंशनरों की समस्याओं का मौके पर समाधान किया जाएगा। सभी सदस्यों से अनुरोध किया गया है कि वे इस बैठक में अनिवार्य रूप से भाग लें।

बैठक में गोपाल गुप्ता, श्याम डोगरा, लीलाशंकर शर्मा, मदनलाल शर्मा, सूरत राम पाल, दौलत राम वर्मा, श्याम लाल पाल, प्रकाश गुप्ता, संत राम, लेख राम, राम दत्त, धर्म दत्त, जीत राम, लेख राम कौंडल, लेख राम शर्मा, नरदेव शर्मा, नवनीत गुप्ता, लेख राम पाल, रोहित शर्मा, राजेश गुप्ता और राम लाल सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।



