ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़,(दाड़लाघाट) )राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर के मार्गदर्शन में वरिष्ठ प्रवक्ता नरेन्द्र कपिला व प्रवक्ता जय प्रकाश मिश्रा ने पूरा विद्यालय परिसर व सभी कक्षा कक्षों को सैनेटाइज किया।जैसे ही सरकार ने 3 फरवरी से नवीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय खोलने की अधिसूचना जारी की है वैसे ही सभी विद्यालयों के मुखिया इसकी तैयारियों में जुट गए हैं।राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन के सभी अध्यापकों ने परिसर को साफ करने में सहयोग किया क्योंकि तीन फरवरी से नियमित रूप से विद्यार्थी स्कूल में आने है।इस अवसर पर राकेश कुमार,धनी राम,अमर सिंह वर्मा,विनोद कुमार,नरेंद्र कुमार,धर्म दत्त,सुरेन्द्र कुमार,प्रवीण कुमार,मुकेश कुमार,रेखा,विजय कुमार,जागृति,अनीता कौंडल,रेणुका,नीलम शुक्ला,सुषमा,किरण बाला,नीलम ठाकुर,मंजू,जितेंद्र चंदेल,रजनीश गर्ग व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।