ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- स्काउट एंड गाइड के सौजन्य से लक्ष्य पब्लिक स्कूल अर्की में “एक पौधा माँ के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्य संस्थान के अध्यक्ष प्रेम लाल गुप्ता ने की।

इस अवसर पर वन विभाग से शुभम अवस्थी और गीतिका गर्ग विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। स्काउट मास्टर आशीष शर्मा ने बच्चों को वन महोत्सव के महत्व की जानकारी दी और पर्यावरण संरक्षण व पौधारोपण के प्रति जागरूक किया।


कार्यक्रम में विद्यार्थियों के अभिभावकों ने भी भाग लिया और स्काउट एंड गाइड द्वारा पर्यावरण के प्रति किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य वीना गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। साथ ही कुसुम गुप्ता, वीना पंवर, मोनिका भारती और सुनीता कुमारी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौजूद रहीं।





