पारनु पंचायत के नेहर गांव में हुआ हादसा,एक युवक की हुई मौत।

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:- (दाड़लाघाट)  यह बात तो सर्वविदित है जो इस संसार में जन्मा है उसकी मृत्यु निश्चित है लेकिन कई बार कुछ हादसे इतने अप्रत्याशित हो जाते हैं जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होता।ऐसी ही एक घटना शुक्रवार शाम को दाड़लाघाट क्षेत्र के पारनु पंचायत के नेहर गांव में घटी।जब परिवार के सदस्यों को अचानक एक अनहोनी घटना का सामना करना पड़ा।जानकारी के अनुसार पुलिस थाना दाड़लाघाट में 108 नम्बर से गाड़ी गिरने की सूचना प्राप्त हुई।पुलिस द्वारा दाड़लाघाट अस्तपाल पहुंचने पर पाया कि देवेन्द्र कुमार तथा उसका भांजा हर्ष कौंड़ल पुत्र जगदीश गांव  पिपलुघाट उम्र 19 वर्ष दाड़लाघाट लोकमित्र केन्द्र मे आये हुए थे।जब वे गाड़ी नंबर एचपी-63ए-7488 को लेकर अपने घर नेहर पहुंचा तो उसका भांजा गाड़ी से बाहर उतरकर गाड़ी को पीछे करने का इशारा करने लगा।अचानक उसका पांव फिसलने के कारण वह पहाड़ी से नीचे गिर गया। इसमें गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गयी क्योंकि गाड़ी से उतरने के पश्चात उनकी गाड़ी भी ढलान में नीचे गिर गयी जिस कारण गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।जबकि देवेंद्र कुमार जल्दी से पहाड़ी से नीचे उतरा तथा घायल अवस्था मे हर्ष को सड़क में लाया।हर्ष को घायल अवस्था में दाड़लाघाट अस्पताल में फर्स्ट एड देने के पश्चात चिकित्सा अधिकारी ने आगामी इलाज हेतु आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया।आईजीएमसी शिमला मे हर्ष की मृत्यु हो गई।पुलिस द्वारा धारा 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की गई।मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार शाम को यह घटना घटित हुई जिसमें उक्त युवक की शिमला आईजीएमसी में मृत्यु हो गई।शनिवार को उक्त युवक का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौप दिया है।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page