ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमंडल अर्की के अंतर्गत राजकीय उच्च विद्यालय भराड़ीघाट में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक कुलदीप सिंह ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को विभिन्न योगासन करवाए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्याध्यापक राजेश कपिल ने की। उन्होंने अपने संबोधन में योग को भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर बताते हुए इसे दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की अपील की। वहीं टीजीटी नॉन मेडिकल शशिपाल ने योग से शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस अवसर पर टीजीटी-हिंदी कुलदीप शर्मा, टीजीटी -आर्ट्स भुवनेश्वर शर्मा, टीजीटी-मेडिकल रविन्द्र सिंह, टीजीटी -आर्ट्स संतोष कुमारी सहित समस्त विद्यालय स्टाफ और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने योगाभ्यास में बढ़-चढ़कर भाग लिया और इसे नियमित रूप से अपनाने का संकल्प लिया।







