ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की उपमण्डल के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बथालंग का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम इस वर्ष संतोषजनक रहा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित परिणाम में विद्यालय के छात्रों ने मेहनत और लगन से सफलता प्राप्त की है।

विद्यालय के मीडिया प्रभारी कमलकांत गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष कुल 33 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से 25 छात्र सफल घोषित हुए हैं, जबकि 4 छात्रों को कम्पार्टमेंट आई है। सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की है, जो कि विद्यालय के लिए गर्व की बात है।

गौतम ने बताया कि विद्यालय के छात्र साहिल ने 633 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं मुकल ने 622 अंकों के साथ दूसरा और हर्ष ने 609 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

प्रधानाचार्या मोनिका गुप्ता ने सफल छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता बच्चों की मेहनत, शिक्षकों के समर्पण और अभिभावकों के सहयोग का नतीजा है।




