ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज— ब्लू स्टार पब्लिक स्कूल, अर्की ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता को साबित करते हुए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में शत-प्रतिशत परिणाम हासिल किया है। विद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न केवल उच्च अंक प्राप्त किए, बल्कि स्कूल और क्षेत्र का नाम भी रोशन किया।

10वीं कक्षा का शानदार प्रदर्शन
विद्यालय की छात्रा स्तुति गुप्ता ने 10वीं कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं सामिया ने द्वितीय स्थान और वैभव सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस वर्ष 10वीं कक्षा में कुल 26 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से 11 छात्रों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता का परिचय दिया।

12वीं कक्षा में भी रहा उत्कृष्ट परिणाम
12वीं कक्षा में कुल 14 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। कक्षा की टॉपर धृतिका रही, जबकि देवांशु ने द्वितीय और नंदिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विशेष उल्लेखनीय है कि 12वीं के 8 विद्यार्थियों ने 400 से अधिक अंक प्राप्त किए, जो उनकी मेहनत और अध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन का परिणाम है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य उदय सिंह ने इस उपलब्धि पर सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता टीमवर्क, अनुशासन और समर्पण की मिसाल है। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और विश्वास जताया कि भविष्य में भी स्कूल ऐसे ही शानदार परिणाम देता रहेगा।

विद्यालय परिवार ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया और सभी विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई के लिए शुभकामनाएं दीं।






