
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,दाड़लाघाट के श्री बाडूबाड़ा मंदिर में श्रीमद् भागवत सप्ताह के समापन पर देवता सत श्री बाड़ूबाड़ा देव हाड़ाबोई,देवता सत श्री बाड़ूबाड़ा देव सरीहणी और देवता श्री बाड़ूबाडा दाड़लाघाट का ऐतिहासिक मिलन हुआ। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने देवताओं के दर्शन किए और उनके साथ जुड़े भावनात्मक पलों को कैमरे में कैद किया। देव मिलन के दौरान परम्परागत वाद्ययंत्रों और बजंतरियों के साथ भव्य स्वागत किया गया।

स्थानीय लोगों ने देवताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया। कमेटी के सचिव श्याम चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में स्थित बाड़ूबाड़ा देव मंदिर में चल रही संगीतमय श्री मद भागवत कथा के समापन पर देवता सत श्री बाड़ूबाड़ा देव हाड़ाबोई और देवता सत श्री बाड़ूबाड़ा देव सरीहणी से भागवत कथा में मुख्य रूप से मौजूद रहे। श्याम चौधरी ने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धार्मिक और सांस्कृतिक परम्परा का प्रतीक रहा।







