
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,दाड़लाघाट में भारतीय सैनिकों द्वारा सफल ऑपरेशन सिंदूर किए जाने व दुश्मन के दांत खट्टे करने हेतु दाड़लाघाट में राष्ट्रपति द्वारा सैनिक मेडल से सम्मानित पूर्व कैप्टन रमेश ठाकुर द्वारा चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान का आंकड़ा 50,000 पार कर चुका है। इस अभियान में बच्चे,युवा,वृद्ध,महिलाएसभी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। और भारतीय सैनिकों के प्रति ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर अपनी कृतज्ञता प्रकट कर रहे हैं। कैप्टन रमेश ठाकुर इस अभियान को सफल बनाने के लिए बिलासपुर जिला के नम्होल स्कूल पहुंचे जहां सभी लोगों तथा विद्यार्थियों ने भारतीय सैनिकों की शौर्य गाथा का गुणगान किया और उनके प्रति जय घोष के नारे लगाकर हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया।

पूर्व कैप्टन रमेश ठाकुर ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारत सरकार तथा सभी विपक्षी दलों का भी आभार प्रकट किया कि इस कठिन मौके पर सभी ने एकजुटता का परिचय देकर भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आगे बढ़ें और इस अभियान में भाग लें।

उनके साथ उनके सहयोगियों के रूप में एक्स सर्विसमैन ललित शर्मा,रामकिशन शर्मा,संजय ठाकुर,कृष्ण चंद्र भट्टी,जगदीश ठाकुर,वेद प्रकाश शुक्ला,नरेश ठाकुर,प्रेम केशव,अनिल गुप्ता,राजेश गुप्ता,हेमराज ठाकुर,मनोज गौतम,दीपक गजपति,बलदेव पंवर और वर्तमान विद्यालय एसएमसी प्रधान चंद लाल ने सहयोग किया।






