ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज : नगर के वार्ड नंबर 7 खरयावण में सोमवार को कम्पनी कमांडर होम गार्ड चंद्रशेखर शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अर्की के वार्ड नo 7 में बावड़ी व आस पास की साफ-सफाई की गई।

इस अभियान में अग्निश्मन चौकी अर्की और होम गार्ड के जवानों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। कम्पनी कमांडर शर्मा ने बताया कि जल संरक्षण और स्वच्छता हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, जल है तो कल है। जल की सफाई करना हम सभी का कर्तव्य है।” इस अभियान का उद्देश्य न केवल बावड़ी की साफ-सफाई करना था, बल्कि लोगों में जल संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना भी था। यह पहल होम गार्ड जवानों की समर्पित सेवाओं का एक उदाहरण है। ऐसे प्रयासों से न केवल पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलती है, बल्कि समाज में स्वच्छता का संदेश भी फैलता है। सभी क्षेत्र वासियों से अपेक्षा है कि वे इस तरह के स्वच्छता अभियानों में सक्रिय भागीदारी निभाते रहेंगे, ताकि हमारा पर्यावरण और हमारा शहर और भी स्वच्छ और सुंदर बन सके।







