ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमंडल की ग्राम पंचायत बखालग के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बनिया देवी में हर वर्ष मनाया जाने वाला मेला इस वर्ष भी 14 मई बुधवार को मनाया जा रहा है ! जानकारी देते हुए दुर्गा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पूर्ण चंद शर्मा ने बताया कि मेेंले के दौरान दंगल का आयोजन विशेष आकर्षण रहेगा !

जिसमें प्रदेश के अतिरिक्त पड़ोसी राज्यों से भी पहलवान भाग लेंगे ! मुख्यातिथि के पधारने पर मेेंले का विधिवत रूप से शुभारंभ होगा ! उन्होने बताया कि 13 मई मंगलवार को मेेंले की पूर्व संध्या पर प्रतिवर्ष की भांति विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कुनिहार से संबध रखने वाली प्रसिद्ध गायिका कृतिका तनवर,सोलन के भजन गायक प्रीत भट्ट तथा बिलासपुर से नवीन सांख्यान महामाई का गुणगान करेंगे ! कांशु आर्टस गु्रप कालका द्धारा प्रस्तुत की जाने वाली शिव अघोरी झांकी संध्या का विशेष आकर्षण रहेगी ! संध्या से पूर्व दोपहर से भंडारे का आयोजन किया जा रहा है ! उन्होने समस्त क्षेत्र वासियों से आग्रह किया है कि भंडारे में प्रसाद ग्रहण अवश्य करें तथा भजन संध्या में उपस्थित रह कर मां दुर्गा का आशीर्वाद लें !






