
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,बागा थाना में रोड़ सेफ्टी क्लब की बैठक आयोजित की गई,जिसकी अध्यक्षता क्लब के प्रधान श्यामलाल ने की। बैठक में शालुघाट से कंधर तक सड़क पर ब्लैक स्पॉट पर फ्रेश बैरियर लगाने,यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करने,महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों पर रोक लगाने,नशा तस्करी रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने और युवा पीढ़ी को नशे के प्रति जागरूक करने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।

बैठक में थाना प्रभारी हरिचंद ने भाग लिया और नशा कारोबारियों के बारे में सूचना देने का आग्रह किया,साथ ही सूचनाकर्ता की पहचान गुप्त रखने का आश्वासन दिया। इस मौके पर ग्राम पंचायत मांगल के उपप्रधान सीताराम ठाकुर,रोड़ सेफ्टी क्लब के उपप्रधान राकेश चौहान और अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।







