
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,दाड़लाघाट में आयोजित बैठक में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सेवानिवृत्त एसोसिएशन दाड़लाघाट एवं नम्होल यूनिट के सदस्यों को सोलन में आयोजित 20वें स्थापना दिवस समारोह के बारे में अवगत करवाया गया। इस समारोह में एसोसिएशन के प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया गया,जिसमें उन्होंने केंद्रीय कार्यकारिणी के समक्ष विभिन्न मांगों के बारे में अवगत करवाया।

केंद्रीय कार्यकारिणी द्वारा 25 अप्रैल 2025 को बोर्ड प्रबंधन के समक्ष उठाए गए मुद्दों के बारे में धन्यवाद किया गया। उम्मीद है कि बोर्ड प्रबंधन जल्द ही सभी समस्याओं के बारे में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश जारी करेगा। अध्यक्ष प्रेम केशव ने केंद्रीय कार्यकारिणी को स्थापना दिवस पर बधाई दी। बैठक में प्रेम केशव,रणजीत सिंह,परस राम काली दास ने भाग लिया।







