ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन के हाल ही में संपन्न चुनाव में जिला सोलन की तहसील अर्की की ग्राम पंचायत डुमैहर के कोट गांव निवासी पंकज पाल ने डिप्टी महासचिव पद पर जीत हासिल की है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी दिनेश शर्मा को 68 मतों के अंतर से हराया।

प्रदेशभर में एसबीआई में कार्यरत 1000 से अधिक अधिकारियों ने इस चुनाव में हिस्सा लिया। पंकज पाल को 538 वोट मिले, जबकि दिनेश शर्मा को 470 मत प्राप्त हुए।
वर्तमान में पंकज पाल लाहौल-स्पीति जिले की अग्रणी एसबीआई शाखा में प्रबंधक के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद उनके गांव कोट में परिजनों और जानकारों ने प्रसन्नता व्यक्त की।






