ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- राजकीय महाविद्यालय अर्की में आज “स्ट्रेंथिंग युवा सेतु” और “यूथ नेटवर्क विकसित भारत” कार्यक्रम का आयोजन लेफ्टिनेंट अरुण ठाकुर की अगुवाई में एनसीसी कैडेट्स द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में कुल 24 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया।

जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर राजन तनवर ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कैडेट्स ने “स्ट्रेंथिंग युवा सेतु” और “यूथ नेटवर्क विकसित भारत” विषयों पर व्याख्यान प्रस्तुत किए। यह आयोजन भारत सरकार के एनसीसी निदेशालयों के निर्देशों के अनुपालन में किया गया।

एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट अरुण ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि यह पहल युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदार बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके माध्यम से युवा नेताओं को संवाद, प्रशिक्षण और नेटवर्किंग का अवसर मिल रहा है, जिससे वे नीति निर्माण, सामाजिक सेवा, डिजिटल नवाचार और स्थानीय नेतृत्व जैसे क्षेत्रों में दक्ष हो सकें। उन्होंने यह भी बताया कि ‘मेरा युवा भारत’ पोर्टल के माध्यम से एक मजबूत राष्ट्रीय युवा नेटवर्क तैयार किया जा रहा है, जो युवाओं को सरकारी योजनाओं से जोड़ने का कार्य करेगा।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या सुनीता शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियाँ छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं और उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करती हैं।




