
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,ग्राम पंचायत नवगांव के जालपा माता मंदिर कोठी में श्री राम कथा 26 अप्रैल से 4 मई तक आयोजन किया जाएगा। मंदिर कमेटी सदस्य ललित गौतम ने बताया कि श्री राम कथा में कथा प्रवक्ता पंडित सुरजीत कथा का पाठ करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन मूल पाठ सुबह पांच बजे से आठ बजे तक और कथा प्रवचन 2:00 से 5:00 बजे तक व भजन कीर्तन रात्रि 8:00 बजे होगा।

4 मई को महायज्ञ व पूर्णाहुति होगी और हर दिन भंडारे का आयोजन किया जाएगा। ललित गौतम ने क्षेत्र के भक्त प्रेमियों से श्री राम कथा में भाग लेने का आग्रह किया है।









