ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- नगर पंचायत अर्की के ऐतिहासिक और प्राचीन आनंदमठ मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य इन दिनों तेज़ी से चल रहा है। लगभग तीन सौ वर्ष पुराने इस मंदिर के संरक्षण और पुनर्निर्माण हेतु प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय समाजसेवियों ने मिलकर एक समर्पित प्रयास शुरू किया है। इस दिशा में पहला कदम पूर्व एसडीएम अर्की विकास शुक्ला की अध्यक्षता और सेवानिवृत्त कनिष्ठ अभियंता ई. लेखराम कौंडल के मार्गदर्शन में गठित विशेष समिति द्वारा उठाया गया था।

समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता इस कार्य को लगातार गति देने में जुटे हैं। वे समय-समय पर दानी सज्जनों से संपर्क कर मंदिर निर्माण हेतु आर्थिक संसाधन जुटा रहे हैं ताकि इस सांस्कृतिक धरोहर का पुर्ननिर्माण पूर्ण भव्यता के साथ संपन्न हो।

शुक्रवार को अर्की के राजपरिवार से कंवर नागेंद्र सिंह अपनी धर्मपत्नी और पुत्रवधु मयूराक्षी सिंह के साथ मंदिर परिसर पहुंचे। उनके साथ नगर पंचायत के पार्षद कुलदीप सूद और रुचिका गुप्ता भी मौजूद रहे। उन्होंने मंदिर में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया और समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए मंदिर जीर्णोद्धार के लिए 11,000 रुपये का आर्थिक सहयोग प्रदान किया।

मंदिर समिति और नगर पंचायत अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने इस सहयोग के लिए राजपरिवार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने जानकारी दी कि इस मंदिर के जीर्णोद्धार की शुरुआत लगभग चार वर्ष पूर्व की गई थी। अब तक एक मंदिर का कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि दूसरा मंदिर निर्माण के अंतिम चरण में है।


अनुज गुप्ता ने सभी श्रद्धालुओं और दानी सज्जनों से अपील की है कि वे इस पुण्य कार्य में आगे आकर यथासंभव आर्थिक सहयोग दें ताकि यह प्राचीन धरोहर आने वाली पीढ़ियों के लिए भी गौरव का केंद्र बनी रहे।

