ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- देवभूमि संघर्ष समिति ने अंतरजातीय विवाह के लिए प्रोत्साहन राशि को ₹60,000 से बढ़ाकर ₹2 लाख करने के सरकार के फैसले का तीखा विरोध जताया है। इस निर्णय के खिलाफ समिति ने पहले डीसी कार्यालय के बाहर धरना शुरू किया और गुरुवार को पदयात्रा करते हुए सचिवालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। लगभग पांच घंटे तक चले इस प्रदर्शन के दौरान समिति के सदस्यों ने सड़क पर बैठकर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। मौके पर एडीएम ज्योति राणा और एसपी शिमला संजीव गांधी भी पहुंचे, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े रहे। देवभूमि संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने सवर्ण समाज के लिए अलग से आयोग बनाने की मांग भी इस अवसर पर उठाई।
करीब पांच घंटे के बाद प्रदेश सरकार ने रुमित सिंह ठाकुर को वार्ता के लिए आमंत्रित किया। सरकार की ओर से यह बैठक 5 मई को निर्धारित की गई है। इसके पश्चात समिति ने अपना धरना समाप्त करने की घोषणा की।




