
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,अंबुजा कंपनी की माइनिंग गतिविधियों के कारण बढ़ रहे प्रदूषण और अन्य समस्याओं को लेकर मांगू गांव के माइनिंग एरिया डेंजर ओर सेफ्टी जोन में मांगू के ग्रामीणों ने प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी राजेश शर्मा,अंबुजा कंपनी के अधिकारी हेमराज शर्मा,माइनिंग विभाग के अधिकारी मुकेश और लैंड विभाग के अधिकारी तुलसी राम शर्मा मौजूद रहे।

ग्रामीणों ने अपनी शिकायतों को रखा जिनमें प्रदूषण,ब्लास्टिंग से पानी के प्राकृतिक स्रोतों का सूखना,घरों में दरारें आना और फसलों को नुकसान पहुंचना शामिल है। ग्रामीणों ने कंपनी पर आरोप लगाया कि वह फसलों के नुकसान के लिए उचित मुआवजा नहीं देती और न ही रोजगार प्रदान कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने अपनी पुश्तैनी जमीन कंपनी को कम रेट में दी थी ताकि उनका एरिया विकसित हो सके और उन्हें रोजगार मिल सके,लेकिन कंपनी द्वारा रोजगार नहीं दिया जा रहा है।

ग्रामीणों ने यह भी कहा कि कंपनी की गतिविधियों के कारण उनकी खेती-बाड़ी और पशुओं के लिए घास सब कुछ खराब हो गया है,जिससे लोगों को अपनी आजीविका चलाने में बहुत परेशानी हो रही है। जब कभी भी तेज बारिश होती है तो कंपनी द्वारा की गई खनन से मलवा उनके खेतों में आ जाता है,जिससे उनकी सारी फसलें खराब हो जाती हैं। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि सीएमओ मुकेश सक्सेना के पास भी गांव के बहुत से बच्चे रोजगार के लिए जाते हैं,लेकिन वह आश्वासन ही देते हैं। ग्रामीणों को उम्मीद है कि कंपनी उनकी मांगों को मानकर प्रदूषण को नियंत्रित करने और रोजगार प्रदान करने के लिए कदम उठाएगी।

उधर,प्रदूषण बोर्ड परवाणू के अधिकारी राजेश शर्मा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे दोबारा प्रदूषण चेक करने आएंगे और साथ में पानी के प्राकृतिक स्रोत जो की सूख चुके हैं और बचे हैं उनका निरीक्षण करेंगे और पानी की शुद्धता को भी चेक करेंगे। इस दौरान राकेश,भक्त राम,राजीव,नीरज,ऋतिक और अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।







