ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- जिला सोलन की ग्राम पंचायत पट्टाबरावरी में हिमाचल प्रदेश के पहले श्री बांके बिहारी मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। जनसहयोग से निर्मित इस भव्य मंदिर में श्री बांके बिहारी, शिव परिवार, खाटू श्याम तथा केसरी नंदन हनुमान की दिव्य मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। हनुमान जी की विशाल प्रतिमा मंदिर में पहले ही स्थापित की जा चुकी है।

श्रीहरि सेवाधाम ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी डीडी कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मंदिर प्रदेश का पहला श्री बांके बिहारी मंदिर है, जो प्रसिद्ध आचार्य श्री हरिजी महाराज के प्रयासों से संभव हो पाया है। उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल को सभी मूर्तियों की विधिवत प्रतिष्ठा की जाएगी। इस अवसर पर शोभायात्रा भी निकाली जाएगी, जो श्री बांके बिहारी मंदिर पट्टाबरावरी से शुरू होकर कुनिहार की प्राचीन शिव गुफा तक जाएगी। इसके उपरांत पट्टाबरावरी क्षेत्र के सभी मंदिरों में भजन-कीर्तन के साथ परिक्रमा निकाली जाएगी।

कार्यक्रम की शुरुआत 28 अप्रैल को कलश यात्रा से होगी। सुबह सवा 9 बजे आचार्य श्री हरिजी महाराज के कर कमलों से मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापना की जाएगी, जिसके बाद श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ होगा।
30 अप्रैल को रात्रि में भजन-कीर्तन के पश्चात सभी मूर्तियों को गर्भगृह में विराजमान किया जाएगा। इसके बाद 1 मई को अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक कथा आरंभ होगी, और 2 मई 2025 को प्रातः पूर्णाहुति के साथ इसका समापन किया जाएगा।

आचार्य श्री हरिजी महाराज अपनी मधुर वाणी से श्रीकृष्ण कथा के दिव्य प्रसंगों का रसपान करवाएंगे। कार्यक्रम के समापन पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा।


