ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत डाडल गांव के देव कुरगन जी के मन्दिर में दानपात्र से पैसे चोरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने कारवाई करते हुए चोर को गिरफतार कर लिया है जिसे आज अर्की न्यायालय में पेश किया जाएगा !

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 12 अप्रैल 2025 को मान सिंह तनवर जब सुबह मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो उन्होंने पाया कि मंदिर के बाहर रखे दानपात्र का ताला टूटा हुआ है। साथ ही मंदिर के भीतर रखे दानपात्र का ताला भी तोड़ने की कोशिश की गई थी। इस घटना की सूचना गोपाल निवासी अर्की ने 14 अप्रैल को थाना अर्की में दी जिस पर पुलिस ने मामल दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी !

पुलिस थाना अर्की की टीम ने घटनास्थल से तकनीकी साक्ष्य जुटाए और सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया। जांच के दौरान सामने आया कि चोरी की इस वारदात में देवराज नामक व्यक्ति संलिप्त था। पुलिस द्धारा उसे 14 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने मंदिर के दानपात्र से लगभग 1200 रुपये चुराए थे। एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हए बताया कि आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। उसे आज अदालत में पेश किया जा रहा है और मामले की जांच जारी है।



