ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – अर्की उपमण्डल के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर के छात्र आदित्य ठाकुर और छात्रा शाहीन ने नेशनल मिंस कम मेरिट स्कॉलरशिप (एनएमएमएस) परीक्षा में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।

विद्यालय के डीपीई राजकुमार पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह परीक्षा शिक्षा मंत्रालय द्वारा उन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाती है जो पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं।
इस योजना के अंतर्गत दोनों विद्यार्थियों को प्रति वर्ष 12,000 रुपये की छात्रवृत्ति चार वर्षों तक प्रदान की जाएगी।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार, समस्त स्टाफ और विद्यालय प्रबंधन समिति ने दोनों विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानाचार्य अरुण कुमार ने कहा कि इस उपलब्धि के पीछे दोनों की कठिन मेहनत और लगन का बड़ा योगदान रहा है। परीक्षा की तैयारी करवाने वाले शिक्षकों को भी अभिभावकों ने धन्यवाद और सराहना दी है।




