
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,ग्राम पंचायत रौडी के महिला मंडल बागा का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक संजय अवस्थी से पंचायत रौडी की पंचायत सदस्य बागा मीना कुमारी की अध्यक्षता में दाड़लाघाट में एक कार्यक्रम में मिला। इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल महिलाओं ने गांव की पुरानी समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा। पंचायत सदस्य मीना कुमारी ने बताया कि जिनमें गांव में पानी की समस्या को हल करने के लिए वर्तमान में गांव में पानी की कमी के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अतिरिक्त बोरवैल लगाने से गांव के लोगों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी। इसके अलावा गांव के लोगों के लिए एक साझा स्थान बनाने के लिए सामुदायिक भवन के निर्माण से गांव के लोगों को एक साझा स्थान मिलेगा जहां वे सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन कर सकेंगे।

अधूरे पड़े सड़क निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए नौणी बागा सड़क के निर्माण से गांव के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी और गांव का विकास होगा। विधायक संजय अवस्थी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि इन सभी कार्यों को शुरू करने के लिए संबंधित विभागों को आदेश जारी किए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने गांव बागा महिला मंडल के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए दो लाख और सामान खरीदने के लिए ग्यारह हजार की राशि देने की घोषणा की। समस्त महिला मंडल ने विधायक का धन्यवाद किया और उनके द्वारा दिए गए आश्वासन और आर्थिक सहायता के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मीरा,प्रेम लता,सरोज,वीणा,मीना,रीता,मनीषा,अनीता,मोनिका,सुनीता,मंजू सहित अन्य मौजूद रहे।









